कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सड़क दुघर्टना में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- ‘हेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए…वरना रोमांस से पहले ही रोडमैप बदल सकता है’! UP पुलिस ने अनोखे अंदाज में दिया मैसेज

बता दें कि घटना शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सुल्तानपुर मार्ग स्थित बड़ागांव पुलिस चौकी के समीप घटी है. बाइक सवार युवक घर से स्टेशन जाने के लिए निकला था. जहां से वह मुंबई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाला था. वहीं दूसरा बाइक सवार युवक दुकान के लिए समान खरीदकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान दोनों बाइकों के बीच भिड़ंत हुई और हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- ‘पहले भैंस की फोटो लाओ’, किसान ने थानेदार से भैंसों के गुमने की शिकायत की तो मांग ली PHOTO, हैरान कर देगा पूरा मामला

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज मुन्ना लाल शर्मा ने एम्बुलेंस की मदद से चारों घायलों को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सकों ने अरविंद और मोनू को मृत घोषित कर दिया. वहीं आदित्य की प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. दोनों मृतकों की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया.