Atul Subhash Suicide: AI इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) ने पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania), ससुराल वालों और जज को अपनी मौत का जिम्मेदार बताकर बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले के सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. अब अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुरालवालों ने अग्रिम जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. ऐसे में इस मामले की सुनवाई मंगलवार या बुधवार को हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- Lalluram Exclusive: पुलिस की डर से होटल में छुपने पहुंची अतुल सुभास की सास, मदद करते कैमरे में कैद हुआ एक युवक, देखें VIDEO

बता दें कि निकिता सिंघानिया और पूरे परिवार को गिरफ्तारी का डर सता रहा है. इसलिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई है. अब इस मामले की सुनवाई जल्द से जल्द करने के लिए अर्जेंट बेसिस पर सुनवाई की मांग को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट में केस को मेंशन करने की तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं मरने जा रही हूं’… लड़की के पोस्ट करते ही घर पहुंचकर पुलिस ने बचा ली जान, जानिए आखिर कैसे पहुंचे कानून के रखवाले…

इतना ही नहीं कर्नाटक पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. जिसके लिए कर्नाटक पुलिस जौनपुर भी पहुंची, लेकिन वहां से निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया और भाई बाइक से भाग गए. जिसका वीडियो भी सामने आया था. उसके बाद दोनों एक होटल में नजर आए थे. इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने अतुल सुभास की सास और साले के नाम शुक्रवार को नोटिस जारी किया है. नोटिस के जरिए अतुल सुभाष के साले और सास को 3 दिन के भीतर जांच अधिकारियों के सामने पेश होने कहा गया है.