कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. बक्शा थाना क्षेत्र अंतर्गत मई गांव के समीप उस समय अफरातफरी मच गई, जब पुरानी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने निजी कार सवार लोगों पर गोलियां चला दी. इस वारदात में एक वृद्ध घायल हो गया, वहीं हमलावरों ने वाहन में भी जमकर तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘सो’ रही सरकार, रो रहे किसान! खाद की किल्लत से जूझ रहे अन्नदाता, ब्लैक में दोगुने दामों में बिक्री, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप जी ये अन्याय नहीं तो और क्या?
बता दें कि मई गांव निवासी आकाश मिश्रा अपने बड़े भाई रिंकू मिश्रा के साथ निजी कार से अपने मौसी के बेटे विजय प्रकाश मिश्रा को उनके गांव बरपुर छोड़ने जा रहे थे. जब उनकी कार गांव के पास नहर के किनारे पहुंची, तभी घात लगाकर बैठे हमलावरों ने कार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. अचानक हुई फायरिंग से घटनास्थल पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.
इस गोलीबारी में वृद्ध विजय प्रकाश मिश्रा के कंधे में गोली लग गई. आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘सीधे स्वर्ग जाओगे’… मुसीबत में मंत्री संजय निषाद को सूझ रहा मजाक, जानिए लोगों से मुलाकात कर क्यों कही ये बात?
हमलावरों ने गोलीबारी के बाद वाहन में भी तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए. गोली चलने की सूचना पर बक्शा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. खबर लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में तहरीर नहीं दी गई थी, लेकिन पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें