कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. खुटहन थाना क्षेत्र कस्बा में चौराहे से करीब दो सौ मीटर दूर मंगलवार की रात घर में विवाहित का शव संदिग्ध हाल में फांसी के फंदे से लटकता मिला. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई के आरोप पर पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- कोई तो सुन लो विधायक जी की! शिकायतों का असर नहींं हुआ तो गंदे पानी में बैठे सपा MLA, जानिए मुकेश वर्मा ऐसा करने पर क्यों हुए मजबूर…
बता दें कि दशरथ अग्रहरि के पुत्र शशी का विवाह लगभग 3 साल पहले सुल्तानपुर जिले के कूड़ेभार थाना निवासी देवनारायण अग्रहरि की पुत्री किरन के साथ हुआ था. भाई अखिलेश का आरोप है कि शादी के बाद लगभग 1 साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. उसके बाद पति शशी, ससुर दशरथ और सास सरोजा उसे दहेज में मायके से नकदी मंगाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. जिसका जिक्र किरन ने कई बार फोन पर भी किया था, लेकिन समझा-बुझाकर कर मामला शांत करा दिया जाता था.
इसे भी पढ़ें- UP में हैं या नहीं ब्रजेश पाठक जी..! महिला अस्पताल में गर्भवती और भ्रूण की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, मंत्री जी मौत का जिम्मेदार कौन?
आरोप है कि मंगलवार को उसे मायके से दहेज के रूप में नकदी मंगाने के लिए मारा-पीटा गया. उसने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई. साक्ष्य छुपाने के लिए उसे फंदे पर लटका दिया गया. आरोप के आधार पर पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक