कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कच्चा मकान ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. मकान गिरने से मलबे में दबकर वृद्ध महिला की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘राखी जिहाद’ या सिर्फ ‘सियासी स्टंट’! चांद-सितारे वाली राखी को लेकर साध्वी प्राची का विवादित बयान, जानिए इस्लाम से जोड़ते हुए क्या कहा?
बता दें कि गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के सकरा गांव निवासी चनवता देवी उम्र लगभग 60 वर्ष पत्नी नगडू राम मंगलवार रात्रि अपने कच्चे खपरैल के मकान में सब्जी बना रही थी. इसी दौरान कई दिनों से हो रही बारिश के चलते उनका कच्चा मकान ढह गया. जिसके मलबे में दबकर चनवता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. इस दौरान परिजन सभी बाहर बैठे हुए थे.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में कुदरत के ‘बर्बरता’ की कहानीः आसमानी आफत, तबाही का मंजर और लोगों की मौत का सिलसिला जारी, जानिए 2004 से लेकर 2025 तक आई बर्बादी की खौफनाक घटनाएं
वहीं घर गिरता देख सभी दौड़ पड़े और चनवंता देबी को मलबे से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल लेकर गए. रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय साथी जवानों को लेकर मौके पर पहुंचे और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक