कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. बरसठी में स्कूली वाहन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जबकि, स्कूल वाहन में सवार आधा दर्जन बच्चे भी घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- ‘न तो स्वर्ग होता और न ही नर्क’, सांसद अफजाल अंसारी के बयान पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

बता दें कि मछली शहर की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार और आदर्श विद्या मंदिर बडेरी की वाहन में टक्कर हो गई. जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक 18 वर्षीय राहुल पाल पुत्र राम प्रसाद पाल पडूवा बेलवार सुजानगंज गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें- …तो रात में काम नहीं करती UP पुलिस! मारपीट और लूट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा युवक, रात का हवाला देकर खाकी ने वापस लौटाया, क्या ऐसे ही न्याय मिलेगा?

साथ ही स्कूली वैन में सवार छात्र रूपेश प्रजापति, 6 वर्षीय रुद्र प्रजापति पुत्र रवि प्रजापति उदयपुर,15 वर्षीय छात्रा मुस्कान पुत्री दिनेश निवासी उतिरांई, अर्पित यादव पुत्र दिनेश यादव, अर्जुन यादव को भी चोटें आई है. जिनका प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया है. वहीं मोटरसाइकिल सवार युवक राहुल पाल जिला अस्पताल में अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. बडेरी चौकी इंचार्ज ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.