कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि मेरी बहू बेटे की हत्या करवा सकती है. ऐसे में महिला ने सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- ‘CM हाउस में भी है शिवलिंग, होनी चाहिए खुदाई’, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का योगी सरकार पर करारा हमला

बता दें कि निर्मला देवी नामक महिला ने पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित प्रार्थना पत्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द वर्मा को सौंपा है. पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि उनकी बहू अनामिका बेटे मनमीत को कमरे में बंद कर मारती-पीटती है. आजमगढ़ जिले के लालगंज थाना के उबरपुर निवासी प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रचकर मनमीत की पैतृक भूमि अपने नाम करवा ली है. वह मनमीत को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करा सकती है.

इसे भी पढ़ें- ’20 रुपये में टल्ली हो जाओगे’! राजधानी में शाम होते ही सजती है अवैध शराब की मंडी, शासन-प्रशासन बेसुध, कब तक चलेगा ‘जहर’ परोसने का काला कारोबार?

निर्मला देवी का ये भी कहना है कि आए दिन होने वाले झगड़े से परेशान होकर पुत्र और बहू से अलग रहते हैं. बीते शुक्रवार की शाम को अनामिका कमरे में बंद कर मनमीत को मारने-पीटने लगी. इसकी सूचना दिए जाने पर पीआरवी टीम और शीतला चौकियां पुलिस आई, लेकिन दरवाजा नहीं खुलवा सकी. थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने फोर्स के साथ पहुंचकर किसी तरह दरवाजा खुलवाया. हालांकि, एएसपी सिटी ने कहना कि अभी ऐसा कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है. प्रार्थना पत्र मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.