जौनपुर. बीते दिनों जिले के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. जहां 75 वर्षीय बुजुर्ग संगरू राम ने उम्र से आधी से भी कम 35 वर्षीय महिला मनभावती संग शादी रचाई, लेकिन सुहागरात के बाद ही उनकी मौत हो गई थी. इस घटना ने पूरे गांव को सकते में डाल दिया है और चौपाल से लेकर खेत-खलिहानों तक बस इसी किस्से की गूंज थी. अब इस बुजुर्ग की पीएम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें मौत की असल वजह सामने आई है.

इसे भी पढ़ें- आखिर क्या हुआ था उस रात..! खुशी-खुशी परिवार के साथ मनाया दशहरा, फिर पति-पत्नी ने कमरे में लगा ली फांसी, मामला जानकर दहल उठेगा दिल

गांव वालों के अनुसार, संगरू राम की पहली पत्नी का एक साल पहले निधन हो गया था. संतानहीन संगरू राम अकेले खेती-बारी करके जीवन काट रहे थे. परिवार वालों ने उन्हें दूसरी शादी न करने की सलाह भी दी, लेकिन उन्होंने किसी की एक न सुनी. आखिरकार उन्होंने जलालपुर क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय मनभावती संग कोर्ट मैरिज कर मंदिर में सात फेरे ले लिए.

इसे भी पढ़ें- कौन था वो कैदी? पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हमला करने वाले की पहचान नहीं बता रही पुलिस, 3 जगहों पर लगे हैं टांके

मनभावती ने बताया कि संगरू राम ने उससे कहा था “तुम मेरा घर संभाल लेना, बच्चों की जिम्मेदारी मैं उठाऊंगा.” शादी की रात दोनों सोने के लिए चले गए, लेकिन सुबह अचानक बुजुर्ग दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामले में भतीजे ने पुलिस को तहरीर देकर जांच करने की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पीएम के लिए भेज दिया था. पीएम रिपोर्ट में साफ हो गया है कि बुजुर्ग की मौत ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हुई है.