कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जफराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा खास गांव में शुक्रवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से झुलस गई. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें- बस में ‘मुर्दा’ की यात्राः बुजुर्ग की मौत और 60 किलोमीटर तक दौड़ती रही BUS, किसी नहीं लगी भनक, फिर…
बता दें कि गोंडा खास गांव की अनुराधा गौड़ घर का काम करने के बाद गांव के समीप एक जामुन के पेड़ के नीचे बैठी हुई थीं. उसी दौरान तेज गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली सीधे उस पेड़ पर गिरी, जिससे अनुराधा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कुछ दूरी पर बैठी सावित्री देवी बिजली के प्रभाव से गंभीर रूप से झुलस गईं, जिसे ग्रामीणों की मदद से तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें- UP सरकार में कहां सेफ हैं बेटियां! गोदाम में 4 दरिदों ने किशोरी का ‘चीरहरण’, 2 दिन बुझाई हवस की प्यास, क्या ऐसे आएगा रामराज्य?
घटना की सूचना मिलते ही जाफराबाद चौकी इंचार्ज राधेश्याम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली गिरने का प्रभाव इतना भयावह था कि पास से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन भी चिंगारी छोड़ते हुए सांप की तरह लहराने लगी. जिस पेड़ पर बिजली गिरी, उसकी डालियाँ हवा में उड़कर करीब 50 मीटर दूर तक जा गिरीं, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई. नायब तहसीलदार और लेखपाल भी तत्काल मौके पर पहुंचे और आपदा राहत योजना के तहत आर्थिक सहायता के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें