जौनपुर. एक युवक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया और उसके बाद मौत को गले लगा लिया. वीडियो में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने बड़े भाई और मां को बताया है. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसने भी उसका वीडियो देखा उसका दिल दहल उठा. पुलिस ने वीडियो और पत्नी के शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- साजिश का विदेशी कनेक्शनः 3 खालिस्तानी आतंकियों की मदद के लिए लंदन से आई थी कॉल, पुलिस ने मदद करने वाले 2 लोगों को दबोचा

जौनपुर जिले के जफराबाद कस्बे के निवासी मनोज सोनी ने 23 दिसंबर को मां और भाई पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एक वीडियो बनाया था. जिसके बाद आत्महत्या कर लिया था. जिसके बाद मनोज की पत्नी ने मनोज की मां और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने वीडियो और पत्नी के शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- भाभी ने इस काम के लिए देवर पर बनाया दबाव, फिर हुआ कुछ ऐसा कि किशोर ने दे दी जान, जानिए क्या हुआ था दोनों के बीच…

आत्महत्या करने से पहले मनोज अपने वीडियो में कहते सुना गया है कि ‘मां एक भाई का हक छीनकर दूसरे भाई को देना चाहती है. लो, मैं धन, दौलत के साथ अपनी जान भी तुम्हें दे देता हूं.’ वीडियो में मनोज अपनी पत्नी और बहनों से कहता है कि अब मैं जा रहा हूं, मुझे माफ करना, अपना और बच्चों का ख्याल रखना. मान्यता तुम्हारी और बच्चों की बहुत याद आ रही है, मैं मरना नहीं चाह रहा हूं, कई बार लटकना चाहा, लेकिन लटक नहीं पा रहा हूं. मजबूरी में अपनी जान दे रहा हूं.