कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार घनघनुवा गांव में सड़क हादसे में 29 वर्षीय युवक गुलशन की मौत हो गई. गुलशन गिरधरपुर गांव में बिजली का जंफर जोड़ने गया था, जहां वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह रात के अंधेरे में निजी स्तर पर बिजली व्यवस्था सुधारने का प्रयास कर रहा था. इस घटना से कोहराम मच गया है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा सरकार में अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है… अखिलेश का सरकार पर हमला, कहा- पुलिस भी निरंकुश, गरीबों को नहीं मिल रहा न्याय
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार घनघनुवा गांव के निवासी दयाराम का सबसे छोटा पुत्र गुलशन (29) निजी तौर पर बिजली से जुड़े कार्य करता था. वह पास के ही गांव गिरधरपुर गया था. जहां उसे जंफर जोड़ने का कार्य करना था. ग्रामीणों ने बताया कि गुलशन जंफर जोड़ते समय अचानक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसका एक हाथ बुरी तरह झुलस गया और वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा. आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी. आनन-फानन में उसे पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- नियमों की अनदेखी नहीं चलेगी! निकायों में पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन लाने हुई कार्रवाई, तीन जिम्मेदार नपे, सीएम के निर्देश पर हुआ एक्शन
उधर हादसे की सूचना मिलते ही सरायख्वाजा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि “प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया है कि युवक को करंट एक हाथ से लगा, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक