UP News. हमीरपुर में एंटी करप्शन टीम ने लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर रमेश गुप्ता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रमेश गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने एक ठेकेदार से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, ताकि एफडी रिलीज किया जा सके.

ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद टीम ने जांच शुरू की और रमेश गुप्ता को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पीडब्ल्यूडी कार्यालय से पकड़ा. रमेश गुप्ता के पास नगर पंचायत सुमेरपुर का अतिरिक्त चार्ज भी था. ठेकेदार ने 2022-23 में नगर पंचायत में विकास कार्य किए थे और उनकी भुगतान की राशि को निकालने के लिए कई दिनों से इंजीनियर के चक्कर काट रहा था.

इसे भी पढ़ें – भरभराकर गिरी घर की कच्ची दीवार, हादसे में दादा और मासूम पोते की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

टीम ने रमेश गुप्ता के खिलाफ सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है और ठेकेदार को अपने साथ बांदा ले गई है. इस कार्रवाई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक