झांसी. यूं तो डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करने से थकते नहीं हैं. लेकिन अब उनके दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. आलम ये है कि एक पिता अपनी नवजात बेटी को लेकर भटकते रहा और उसे वेंटीलेटर नहीं मिला. जिससे बच्ची की मौत हो गई. ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा करने वाले मंत्री ब्रजेश पाठक से ये सवाल पूछना लाजमी है कि साहब जब आपका सिस्टम इतना ही फिट और फाइन है तो नवजात को वेंटीलेटर क्यों नहीं मिला?
इसे भी पढ़ें- ‘BJP सिर्फ 1 ट्रिलियन झूठ…,’ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, कहा- बेरोजगारी उत्तरप्रदेश में गरीबी के नए अध्याय लिख रही
बता दें कि पूरा मामला झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज का है. जहां जनपद ललितपुर के मड़ावरा थाना क्षेत्र के तलऊ गांव निवासी सोनू परिहार अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर पहुंचे थे. शुक्रवार की सुबह सोनू की पत्नी का ऑपरेशन हुआ. पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया. जन्म के बाद बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों ने एसएनसीयू वार्ड में वेंटिलेटर खाली न होने का हवाला देकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- UP में भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है! अचानक बंद हो गया FIITJEE कोचिंग सेंटर, अब क्या होगा 2000 से अधिक बच्चों का?
उसके बाद बच्ची का पिता नवजात को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को भर्ती करने से मना करते हुए कहा कि पलंग खाली नहीं है. इस दौरान डॉक्टरों ने उसे वापस मेडिकल कॉलेज वापस भेज दिया. 5 घंटे दौड़ भाग करने के बाद जब बच्ची को इलाज नहीं मिला तो उसने एंबुलेंस में दम तोड़ दिया. बच्ची के पिता ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- ‘निकम्मा’ है UP का सिस्टम! आयुष्मान योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा, बिना इलाज अस्पतालों को हुआ भुगतान, कहीं इस खेल में जिम्मेदार भी तो शामिल नहीं?
वहीं सीएमएस सचिन माहौर का कहना है कि बच्ची ऑपरेशन से हुई. उसमें पहले से ही काफी विक्रतियां थी. उस बच्ची को सांस लेने में भी समस्या आ रही थी. जिस कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था. हमारे एनआईसीयू में काम कर चल रहा है. अभी वह पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है, जिस कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें