विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के युवाओं और उनकी प्रतिभा के इस्तेमाल अब सरकार प्रदेश की बेहतरी में इस्तेमाल करना चाहती है. यही कारण है कि रोजगार के लिए इधर उधर पलायन करने वाले युवाओं को सरकार अब रोजगार भी उपलब्ध करवा रही है. इसके तहत राजधानी लखनऊ में 30 सितम्बर यानी सोमवार को वृहद रोजगार मेले का आयोजन योगी सरकार की तरफ से किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में प्रशिक्षित युवक युवतियां जिन्होंने आईटीआई, डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक या अन्य कोई प्रशिक्षण प्राप्त किया है उन्हें नौकरी दी जाएगी.
वृहद रोजगार मेले में 8 मल्टीनेशनल/प्रतिष्ठित कम्पनिया हिस्सा लेंगी. जो कि अलग अलग स्ट्रक्चर के आधार पर लगभग 765 पदों पर युवाओं का चयन करेंगी.
इसे भी पढे़ं : उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग के रडार पर अधिकारी! ऊपर से नीचे तक होगी प्रशासनिक सर्जरी
कैसे करें आवेदन
इस रोजगार मेले में हिस्सा लेने और अपने भविष्य को बनाने वाले युवक युवतियो को 30 सितम्बर 2024 को सुबह 10 बजे राजकीय आईटीआई अलीगंज कार्यालय के प्लेसमेंट हॉल में अपना बायोडाटा जमा करना होगा. साथ मे अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की प्रतिलिपि भी उसके साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें