दबंग सिपाही ने सेना अफसर की पत्नी को सरेआम बेरहमी से पीटा है. आरोपी सिपाही बीजेपी विधायक का गनर है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है एक शख्स महिला को सरेराह पीट रहा है. वहीं आसपास के लोग देख रहे हैं. व्यक्ति महिला को लगातार थप्पड़ जड़ रहा है.

 

मेरठ में कंकरखेड़ा क्षेत्र की राजनगर कॉलोनी निवासी एक महिला ने भाजपा विधायक के गनर पर मारपीट का आरोप लगाया है. मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया है. पीड़िता ने कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को एसएसपी से मामले की शिकायत की है. राजनगर कॉलोनी में नागेंद्र कुमार अपनी पत्नी सविता और दो बेटे अक्षत और कार्तिक के साथ रहते हैं. नागेंद्र आर्मी में डीएससी के पद पर आगरा में तैनात हैं. सविता ने बताया कि उन्होंने छह वर्ष पूर्व कॉलोनी में मकान बनाया था. उनके सामने का प्लॉट खाली पड़ा है.

आरोप है कि सहारनपुर निवासी एक सिपाही जो भाजपा विधायक संगीत सोम का गनर है. उन्हें आए दिन वर्दी का रौब दिखाता है. आरोप है कि तीन दिन पहले सिपाही ने महिला के साथ गाली-गलौज की. विरोध करने पर सिपाही ने उनके साथ मारपीट भी की. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.