मथुरा. अभिनेत्री कंगना रनौत शनिवार को वृंदावन में बांकेबिहारी के दर्शन करने मथुरा पहुंची हैं. जानकारी के मुताबिक उनका कार्यक्रम गोपनीय था, इसकी पहले से किसी को खबर नहीं थी. कंगना के आने की खबर तेजी से फैलती गई और अच्छी खासी भीड़ बांकेबिहारी मंदिर पर जुट गई. आजादी के बयान को लेकर कंगना रनौत ने कहा कि मेरे साथ श्रीकृष्ण का आर्शीवाद हैं, इसलिए सारे रास्ते अपने आप खुल जाएंगे.
बता दें कि अभी बीते रोज ही पंजाब में कंगना की गाड़ी को नाराज लोगों ने रोक लिया था. इन्होंने किसानों और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करने वालों के खिलाफ बयानबाजी के लिए कंगना से माफी की मांग की. तनाव बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल भी बुला लिया गया. काफी देर हंगामा होता रहा. करीब दो घंटे बाद आखिरकार कंगना ने माफी मांगी जिसके बाद किसानों ने उन्हें जाने दिया. इसलिए कंगना रनौत को सुरक्षा घेरे के बीच उन्हें मंदिर परिसर में ले जाया गया है, जहां महंत उन्हें पूजा अर्चना करा की.
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर शुर्खियों में रहतीं हैं. उनका आजादी वाले बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने असली आजादी साल 2014 के बाद बताई है. साल 2014 का कहने का मतलब है जब भाजपा की केंद्र में सरकार बनी. कंगना के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त घमासान मचा दिया. वहीं कंगना के बयान के बाद लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.