कन्नौज। उत्तर प्रदेश केकन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र के माधौनगर से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मेले में झूला झूल रही एक 13 साल की लड़की गंभीर हादसे का शिकार हो गई। अनुराधा नाम की किशोरी गांव के बच्चों के साथ झूला झूलने के लिए पहुंची हुई थी। इसी दौरान झूला झूलते हुए अनुराधा के बाल झूले के ऊपर वाले लोहे के रॉड में लिपटने लगे। वह दर्द से चिल्लाने लगी लेकिन बाल झूले में लिपटते जा रहे थे।

READ MORE: ‘मुझे खुश कर दो,बिजली बिल माफ करवा दूंगा, JE ने महिला से किया कई बार दुष्कर्म, खुलासे के बाद मचा हड़कंप

दरअसल मेले में काफी शोर होने की वजह से उसकी आवाज किसी को सुनाई नहीं दे रही थी। आखिर जब उसका बालों का पूरा खोपड़ा जड़ से अलग हो गया तो झूला चलाने वाले की नजर उस पर पड़ी। बालों के खोपड़ी से अलग होने के बाद किशोरी लहूलुहान हालत में बेहोश हो गयी और मेले में भगदड़ मच गयी। मौके पर पहुंचे परिजन अनुराधा को मेडिकल कॉलेज ले गये, जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया है। किशोरी के बाल जड़ से उखड़ झूले पर टंगे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

जानकारी के मुताबिक बाल जैसे ही लड़की के सिर से अलग हुए, वैसे ही बिना बालों के लहूलुहान हालत में लड़की बेजान हो गई। किशोरी के बाल उसके सिर से जड़ समेत अलग हुए वहां पर देख रहे लोगों की रूह कांप गई। इतना भीषण हादसा शायद ही पहले कभी कन्नौज में किसी मेले के दौरान हुआ होगा। इधर घटना के बाद से झूले वाला झूला लेकर फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।