कानपुर. जिले से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. चोरों ने महिला अधिवक्ता के सूने मकान पर धावा बोला है. शातिरों ने जेवर और नगदी समेत 13.35 लाख की चोरी की है. वहीं नकली जेवर को छोड़कर चले गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘अंधी’ सरकार और ‘बहरा’ सिस्टम! न भाजपा सांसद, न विधायक और न मंत्री ने सड़क बनवाने की उठाई जहमत, फिर ‘विकास’ के गड्ढे में लेटकर युवक ने…

बता दें कि पूरा मामला बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के बगाही का है. जहां रहने वाली महिला अधिवक्ता आकांक्षा गुप्ता के सूने मकान में चोरों ने सेंधमारी की है. महिला अधिवक्ता अपने परिवार के साथ गांव गई थीं. वहीं जब परिवार के लोग गांव से लौटे तो पाया कि घर के मेनगेट का ताला टूटा था. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अंदर जाकर देखा तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था.

इसे भी पढ़ें- माननीय सांसद जी लापता हैं… खोजकर लाने वाले को दिया जाएगा पूरे 150 रुपए का इनाम, आखिर जनता ने क्यों किया ऐसा पोस्ट?

परिजन घर के तीसरे माले में पहुंचे तो पाया कि आलमारी का ताला टूटा हुआ था. तिजोरी में रखे 13 लाख के गहने और 35 हजार नगदी गायब थी. वहीं घर में नकली जेवर भी रखे थे, जिन्हें चोर अपने साथ नहीं ले गए. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है.