लखनऊ. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की. बीते 8 सितंबर को कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस रेल हादसे मामले के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी कड़ी में डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.
बैठक में ADG एलओ अमिताभ यश मौजूद रहे. इस दौरान रेलवे ट्रैक अवरूद्ध करने संबंधी घटनाओं पर चर्चा की गई. जिसमें डीजीपी ने RPF-GRP, पुलिस में समन्वय से पेट्रोलिंग किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करने, रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वालों का वैरिफिकेशन, DFMD, HHMD, बैगेज स्कैनर की सक्रियता सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : Kalindi Express मामले में शाहरुख खान गिरफ्तार, आतंकी लिंक की जांच में जुटी पुलिस
इसके अलावा डीजीपी ने किसी प्रकार की घटना की सूचना 112 पर दिए जाने को लेकर निर्देश दिया. साथ ही रेलवे ट्रैक के पास अवैध निर्माण को नियमानुसार हटाए जाने को लेकर निर्देशित किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक