कानपुर. लगभग 2 साल पहले सइदा को खुशी-खुशी उसके घर वालों ने विदा किया था. लेकिन उन्हें क्या पता था कि ससुराल से उसकी लाश आएगी. महिला की लाश फांसी के फंदे में लटकी मिली. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलत ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि हत्या करके उसकी लाश को फंदे से टांगा गया है.

इसे भी पढ़ें- ये बीवी कम, बला ज्यादा: पत्नी ने दबाया मुंह, प्रेमी ने गोदा चाकू, मोहब्बत में 4 बार मौत की स्क्रिप्ट लिखने के बाद भी ऐसे बच निकला पति…

बता दें कि पूरा मामला बिधनू थानाक्षेत्र के मंझावन गांव का है. 2022 में औरैया के फफूंद निवासी सइदा की शादी मंझावन गांव निवासी मुजीब से हुई थी. सइदा के भाई का आरोप है कि शादी के बाद से ससुरलाल वाले कार की मांग करने लगे थे, जिसे लेकर आए दिन सइदा को प्रताड़ित किया जाता था. जिसके बाद सइदा के घरवालों ने बेटी के ससुरालवालों को 1 लाख रुपए दिए. उसके बाद भी प्रताड़ना जारी रखा. 2 महीने पहले मामला महिला थाने पहुंचा और वहां समझौता हो गया.

इसे भी पढ़ें- बंद कमरे में ‘हवस की क्लास’: जादू दिखाने छात्रा को ले गया टीचर, अश्लील हरकत करते हुए उसके साथ जो किया…

वहीं शनिवार को महिला की लाश फंदे से लटकी मिली. जिसके बाद पड़ोसियों ने मामले की जानकारी सइदा के परिजनों को दी. उसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और लाश को उतारा और मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची और लाश को पीएम के लिए भेज दिया. भाई का आरोप है कि उसकी हत्या करके फांसी में टांगा गया है. पुलिस आरोपों की जांच कर रही है.