कानपुर. कहते है न मोहब्बत में धोखा खाए हुए इंसान से खतरनाक कोई नहीं होता. वह गुस्से में जान दे भी सकता है और किसी की जान ले भी सकता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. युवक ने 4 महीने पहले अपनी प्रेमिका से शादी की, लेकिन एक दिन उसकी बीवी 2 लड़कों के साथ बिस्तर में अय्याशी करती मिली. जिसके बाद गुस्से में युवक ने बीवी को मौत के घाट उतार दिया.

इसे भी पढ़ें- प्यार कम, हवस ज्यादा! इश्क का जाल बिछाकर युवक ने महिला को फंसाया, फिर कई बार मिटाई जिस्म की भूख, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात

बता दें कि पूरा मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूमा इलाके की हाइटेक सिटी का है. जहां फतेहपुर जिले के मोहन गांव का रहने वाला सचिन अपनी बीवी श्वेता के साथ किराए के मकान में रह रहा था. सचिन और श्वेता ने घर वालों के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. शादी के बाद सचिन अपनी बीवी श्वेता को लेकर सूरत चला गया था. जिसके बाद वहां से दोनों अपना काम शुरू करने के लिए कानपुर लौटे थे.

इसे भी पढ़ें- पत्नी ने खुद ही उजाड़ा अपना सुहाग! प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, अब जेल में कटेगी जिंदगी

कानपुर में आने के बाद सचिन ने ऑटो चलाने का काम शुरू किया. इस बीच सचिन 16 जनवरी को किसी काम से अपने गांव गया औऱ बीवी को फोन पर जानकारी दी कि वह रात में नहीं लौट पाएगा. लेकिन काम खत्म करने के बाद सचिन रात में ही अपनी बीवी के पास लौट आया. जहां उसने बीवी के साथ कमरे में 2 लड़कों को बिस्तर में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ.

इसे भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग के शक में डबल मर्डर: दोस्त की हत्या के बाद भाभी को भी उतारा मौत के घाट, फिर खुद ही…

विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में सचिन ने श्वेता की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं कत्ल करने के बाद कुछ घंटे बाद सचिन खुद ही थाने पहुंचा औऱ पुलिस को जानकारी दी कि वह अपनी बीवी का कत्ल करके आया है. सचिन की बात सुनते ही पुलिस हैरान रह गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो श्वेता की लाश मिली. सचिन को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.