कानपुर. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने 2 बेटियों को यमुना नदी में फेंककर खुद भी छलांग लगा दी. युवक ने ये खौफनाक कदम बीवी से नाराजगी होने के कारण उठाया है. मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलवाया, लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं चला.
इसे भी पढ़ें- यूपीवालों थोड़ा अलर्ट रहना! कई जिलों में बारिश का येलो Alert, जानिए कहां-कहां बरसेंगे इंद्रदेव…
बता दें कि पूरा मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के मढ़ेपुरा गांव का है. जहां रहने वाले रज्जन नाम के युवक ने 2 बेटियों को यमुना नदी में फेंककर खुद भी छलांग लगा दी. घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि रज्जन की उसकी बीवी शारदा देवी से बीते दिनों झगड़ा हुआ था. जिसके बाद शारदा देवी ने फोन करके अपने माता-पिता को बुलाया और वह अपने मायके औरैया जिले के बड़ेरा गांव चली गई. इस दौरान वह अपने तीनों बेटियों को पति के पास ही छोड़ गई.
इसे भी पढ़ें- यूपी के बैंकों में 7200 करोड़ रुपए लावारिस: रकम RBI के पास ट्रांसफर, दावेदार न मिलने पर निष्क्रिय
वहीं कई दिनों से रज्जन अपनी बीवी शारदा देवी को मायके से लौटने के लिए कह रहा था, लेकिन शारदा देवी उसकी बात नहीं मान रही थी. बीती रात भी उसने शारदा देवी को फोन करके घर लौटने की बात कही. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद रज्जन अपनी तीनों बेटियों को लेकर रामपुरा के जुहीखा पुल पर पहुंचा. जहां उसने पहले अपनी बड़ी बेटी को नदी में फेंकने की कोशिश की तो बेटी हाथ छुड़ाकर भाग गई. हालांकि, रज्जन ने अपनी 2 बेटियां अला (5) और बाबू (2) को नदी में फेंक दिया और खुद भी छलांग लगा दी. जिसके बाद बड़ी बेटी ने मामले की जानकारी दी. पुलिस युवक और दोनों बच्चियों की तलाश करवा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें