कौशाम्बी. उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले की बेटी सुनीता सरोज ने हांगकांग में आयोजित 17वीं एशियन क्रॉस कंट्री रेस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने 6000 मीटर की दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यह शानदार सफलता हासिल की. सुनीता की कामयाबी पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बधाई दी है.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सुनीता को X पर बधाई देते हुए लिखा, ”हांगकांग में आयोजित 17वीं एशियाई क्रॉस कंट्री रेस 6000 मीटर की महिला दौड़ में कौशांबी जिले के बरई बंधवा (मंझनपुर) गांव की होनहार बिटिया सुनीता सरोज ने स्वर्ण पदक जीतकर देश, प्रदेश व जिले का मानवर्धन किया. आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”हांगकांग में 17वीं एशियन क्रास कंट्री रेस चैंपियनशिप में उप्र की प्रतिभा कौशांबी निवासी सुनीता सरोज के स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई और अन्य भावी प्रतियोगिताओं में जीत के लिए शुभकामनाएँ!”

कौशांबी की रहने वाली हैं सुनीता

सुनीता सरोज कौशाम्बी के बरई बंधवा गांव की रहने वाली है. उनकी इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल जिले को गर्वित किया है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में खुशी का माहौल बना दिया है. उनकी इस जीत ने साबित कर दिया है कि कठिन मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है.

जीत पर जश्न का माहौल

सुनीता की जीत के साथ ही उनका नाम देशभर में एक प्रेरणा के रूप में उभरा है. उनके परिजनों और गांववालों ने भी उनकी इस ऐतिहासिक जीत को लेकर खुशी जताई है और उन्हें बधाई दी है. गांव में इस जीत को लेकर जश्न का माहौल है और लोग उनके सम्मान में खुशियां मना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: देश का एकमात्र चौथ माता का मंदिर, जहां करवा चौथ पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए आती है…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक