कानपुर देहात. एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां खाकी ने महिलाओं की मर्यादा की सारी सीमाएं तार-तार कर दी है. अभी लखीमपुर की घटना को चंद रोज भी नहीं हुए कि योगी की पुलिस ने फिर अपना आपा खो दिया है. मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने के गांव दुर्गदास पुर का है. जहां संबंधित चौकी इंचार्ज उनि. महेन्द पटेल और चार सिपाहियों ने एक परिवार पर कहर ढहा दिया. बिना महिला कांस्टेबल के पीड़ित के घर दबिस देने पहुंचे.
चौकी इंचार्ज ने शिवम की मां श्यामा देवी और पत्नी इंदजीत पूरे परिवार की महिलाओं को गिरा-गिरा कर मारा और महिला के सीने पर चढ़ गया. अपनी सास को बचाने आई बहू आरती को भी चौकी इंचार्ज ने नहीं छोड़ा और उसको गिरा कर सीने पर चढ गया. शिवम को भी गिरा-गिरा कर पूरे गांव के सामने मारते हुए दारोगा थाने ले गया. जबकि पीड़ित पक्ष के खिलाफ कोई एनसीआर तक नहीं है.
https://t.co/R6xsHpUV4r pic.twitter.com/oktTiMghWl
— Kanpur Dehat Police (@kanpurdehatpol) July 17, 2021
इसे भी पढ़ें – शर्मनाक : बीच सड़क पर महिला की साड़ी खींच रहे BJP कार्यकर्ता, VIDEO वायरल
संबंधित मामले को लेकर पीड़ित परिवार बिल्हौर से विधायक भगवती प्रसाद सागर से दिनांक शनिवार को मिला और परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना होने का अंदेशा जताया. जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए विधायक ने आईजी कानपुर जोन को संबंधित घटना से अवगत करा दिया था. लेकिन आईजी और विधायक के आदेश को ना मानते हुए चौकी इंचार्ज ने अमानवीय कृत को अंजाम दिया. अब देखना है कि महिलाओं के सम्मान में हमेशा आवाज बुलंद करने वाले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इसमें कब तक न्याय करते हैं.
अखिलेश यादव ने की निंदा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के कृपापात्र बने कुछ पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है. भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं. घोर निंदनीय!
उप्र में भाजपा सरकार के कृपापात्र बने कुछ पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है.
भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं.
घोर निंदनीय! #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/tOmmbpe2RZ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2021
Read more – Farmers Knock Down Barricades In Haryana at Protest Against Sedition Case
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक