प्रतापगढ़. डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. दो दलित युवक की हत्या कर धान के खेत मे फेंक दिया गया. दोनो युवक के शरीर पर चोट के निशान है.

पट्टी कोतवाली के सपहा छाप गांव में दो दोस्त घर से शौच के लिए सुबह निकले थे. तभी उनकी हत्या कर खेत में लाश फेंक दी गई. जानकारी मिलने पर एसपी समेत भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे. इस हत्या से गांव में हडकंप मच गया है. पुलिस इस मर्डर केस की जांच में जुटी हुई है.