
कुशीनगर. शादी का कार्ड लेने गए युवक का 57 दिन बाद लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवक का शव नहर में मिला है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका ने हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था. वहीं इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं.
यह घटना विशुनपुरा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि 19 जनवरी की शाम रामकोला थाना क्षेत्र के पकड़ी बांगर का निवासी अगुराग श्रीवास्तव बाइक से अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड लेने के लिए निकला था. लेकिन वह वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और शिकायत की.
इसे भी पढ़ें- क्या पता था ये डांस पार्टनर नहीं हत्यारन है! हत्या करने के पहले सौरभ संग डांस कर रही मुस्कान का Video आया सामने
परिजनों ने अनहोनी होने की आशंका जताई थी. पुलिस पर मामले को टालने और परिजनों को सही जानकारी नहीं देने का आरोप है. रविवार को विशुनपुरा थाना क्षेत्र की गंडक नहर में युवक का शव मिला. बताया जा रहा है कि अनुराग की शादी 6 फरवरी को होनी थी. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- युवक ने खुद अपना पेट काटकर किया ऑपरेशन, फिर 11 टांके भी लगाए, अपनी ही जान से खेल पड़े ‘राजा बाबू’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें