गोविंद पटेल, कुशीनगर. जमीन विवाद में न्याय न मिलने से आहत एक बुजुर्ग ने प्रशासन के खिलाफ अनोखा विरोध शुरू कर दिया है. बुजुर्ग 2 दिनों से टावर पर चढ़ा हुआ है. बुजुर्ग का आरोप है कि 6 बार सीएम दरबार में भी अर्जी लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सुनवाई के नाम पर हर बार आश्वासन ही मिला. वहीं जब बुजुर्ग ने मामले की शिकायत अधिकारी से की तो बदसलूकी कर भगा दिया. अब सरकार और सिस्टम के दावों पर कई सवाल खड़ा हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- चिंता की कोई बात नहीं! 80 लाख फॉलोअर्स वाला अखिलेश यादव का फेसबुक पेज हुआ एक्टिव, जानिए क्यों किया गया था सस्पेंड…

बता दें कि पूरा मामला पटहेरवा थाना क्षेत्र के बलुवा तकिया गांव का है. जहां हरेंद्र राय नामक व्यक्ति लगातार दूसरे दिन भी मोबाइल टॉवर पर चढ़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार, हरेंद्र राय कई महीनों से अपनी पुश्तैनी जमीन के विवाद को लेकर न्याय की गुहार लगा रहा है. पीड़ित का आरोप है कि उसने 6 बार मुख्यमंत्री दरबार तक अर्जी दी, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला, कार्रवाई नहीं.

इसे भी पढ़ें- संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए आश्रम प्रशासन ने सेहत को लेकर क्या बताया…

हरेंद्र राय का कहना है कि जब वह अपनी समस्या लेकर एसडीएम तमकुही राज के पास पहुंचा, तो अधिकारी ने उसकी बात सुनने के बजाय उसे डांट-फटकारकर भगा दिया. इसी से आहत होकर उसने शनिवार रात गांव में स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़कर न्याय की मांग शुरू कर दी. रात से ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और लगातार उसे नीचे उतरने के लिए समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- UP MLC Election: कांग्रेस ने जारी की शिक्षक-स्नातक एमएलसी प्रत्याशियाें की सूची, मेरठ से विक्रांत वशिष्ठ और आगरा से रघुराज पाल को दिया टिकट

ग्रामीणों के मुताबिक, हरेंद्र राय तब तक नीचे उतरने को तैयार नहीं हैं, जब तक उसकी जमीन का विवाद सुलझ नहीं जाता और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. भीड़ जुटने के कारण पुलिस ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. हरेंद्र राय का यह कदम प्रशासनिक उदासीनता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. अब देखना यह है कि न्याय की गुहार में टॉवर पर चढ़े इस बुजुर्ग को इंसाफ मिलता है या मामला एक बार फिर आश्वासन और बयानबाज़ी तक सीमित रह जाता है.