गोविंद पटेल, कुशीनगर. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इस पर न तो कोई लगाम लग पा रहा है और ना ही किसी की जिम्मेदारी तय हो पा रही है. यही वजह है कि बिना इलाज कराए ही आयुष्मान योजना के जरिए अस्पतालों को भुगतान किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘मेरे से होटल में आकर मिलो’, नौकरी दिलाने के बहाने युवती को मिलने बुलाया युवक, बिरयानी खिलाकर मिटाई हवस की भूख

बता दें कि मामला पडरौना कोतवाली क्षेत्र के खिरकिया पडरौना मार्ग स्थित एक अस्पताल का है. जो सरकार की संचालित योजना आयुष्मान योजना से संबद्ध है. जहां मरीजों बिना इलाज किए आयुष्मान कार्ड से भुगतान का मामला सामने आया है. जिसके बाद कुशीनगर स्वास्थ्य महकमा के कार्यों पर सवाल खड़ा हो रहा है. जब मामला तुल पकड़ा तो जिले में पहुंचे प्रभारी मंत्री ने गम्भीरता से लिया और आनन-फानन में सीएमओ ने अस्पताल संचालक पर मुकदमा पंजीकृत कराया.

इसे भी पढ़ें- ये आदमी है या हैवान! पत्नी के होठों को दांत से काट खाया पति, जोर से चीख पड़ी महिला, फिर…

जनपद में पहुंचे प्रभारी मंत्री यूपी दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों गिना रहे थे और उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार में जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कर रहें थे. इसी दौरान पत्रकारों ने आयुष्मान योजना में चल रही धांधली से अवगत कराया कि किस तरह इस योजना में धांधली कर जिम्मेदार सरकार की योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं. वहीं प्रभारी मंत्री ने कहा कि दोषी जो भी होगा वह बख्शा नहीं जाएगा. मैं पूरी रिपोर्ट माननीय मुख्यमंत्री जी को दूंगा.