गोविंद पटेल, कुशीनगर. जिले में भ्रष्टाचार की एक और परत उजागर हुई है. भुजौली फीडर के अंतर्गत एयरपोर्ट के नीचे से गुजरी अंडरग्राउंड विद्युत केबल में तकनीकी खामी के चलते बीते 36 घंटे से पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है. इससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अंडरग्राउंड केबल को बिना गुणवत्ता जांच के बिछाया गया था.
उनका कहना है कि इसमें अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिसका नतीजा अब जनता को भुगतना पड़ रहा है. एयरपोर्ट जैसी महत्वपूर्ण जगह पर इस तरह की लापरवाही ने बिजली विभाग और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि जब इस स्तर पर लापरवाही हो सकती है, तो ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है.
इसे भी पढ़ें- ‘जो करप्ट और भ्रष्टाचारी हैं वो CM आवास जा रहे’, योगी सरकार पर अखिलेश यादव का तीखा हमला, लगाए गंभीर आरोप
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से तत्काल जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उधर, विद्युत विभाग की ओर से अब तक कोई स्पष्ट जवाब सामने नहीं आया है, जिससे लोगों में आक्रोश और बढ़ गया है. जनता अब सवाल कर रही है कि क्या ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है?
इसे भी पढ़ें- बीमारी से तंग आकर किसान ने मौत को लगाया गले, ट्रेन की सामने कूदकर दे दी जान, मंजर देख लोगों का दहल उठा दिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें