लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद किसानों में भारी आक्रोश है. इसको लेकर प्रशासन ने मृतक के आश्रितों को नौकरी, 8 दिन में आरोपियों की अरेस्ट, मृतक के परिजनों को 45 लाख रुपए का मुआवजा, घटना की न्यायिक जांच होगी और घायलों को 10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
रविवार को लखीमपुर खीरी में मारे गए 4 किसानों के परिवारों को यूपी के एडीजी (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने सरकार की तरफ से मृतक किसान के परिजनों को 45 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. वहीं घायलों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे. किसानों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज मामले की जांच करेंगे.
इसे भी पढ़ें – लखीमपुर खीरी हिंसा में 8 लोगों की मौत, किसानों ने प्रशासन के सामने रखी ये 4 मांगें…
बता दें कि किसानों ने प्रशासन के सामने चार मांगें रखीं हैं. जिसमें पहली मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए, अजय मिश्रा के बेटे को गिरफ्तार किया जाए, तीसरी मृतकों के परिजन को एक-एक करोड़ का मुआवजा मिले और चौथी मृतकों के परिजन को सरकारी नौकरी मिले.