लखीमपुर-खीरी. जिले में रफ्तार का कहर बरपा है. जहां एक तेज रफ्तार कार बैरिकेडिंग के लिए रखे बोल्डर से जा टकराई. घटना में कार सवार युवक की मौत हो गई. घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें- वे सही कह रहे हैं..! योगी के बयान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दी प्रतिक्रिया, कहा- बात तो सही बोली लेकिन स्वीकार नहीं कर पा रहे
बता दें कि घटना फरधान थाना क्षेत्र में लखीमपुर-गोला मार्ग पर उस वक्त घटी, जब एक युवक अपने दोस्तों के साथ गोला की ओर जा रहा था. इसी दौरान ओवरब्रिज से बैरिकेडिंग लिए लगाए गए बोल्डर से कार जा टकराई. घटना के बाद तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर कार में पड़े रहे. वहीं घटना की जानकारी तब हुई, जब एक राहगीर मौके से गुजर रहा था. इस दौरान राहगीर ने एंबुलेंस को जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- धर्म के नाम पर सत्ता चलाने वाले ही… अजय राय ने गौ- हत्या और शंकराचार्य के मुद्दे पर सरकार को घेरा, बीफ एक्सपोर्ट को लेकर दिया बड़ा बयान
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एंबुलेंस पहुंची और तीनों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने जांच कर एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान राहुल अग्रवाल (30) के रूप में हुई है. वहीं फारुक और सोनू गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


