शिवम दिक्षित, लखीमपुर-खीरी. विधायकों से पंगा लेने वाले लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश साहा को हटा दिया गया है. विधायक सौरभ सिंह सोनू के आवास के पास 1 जनवरी को फायरिंग हुई थी. जिससे नाराज विधायकों ने सीएम योगी से लखनऊ में मुलाकात की थी. विधायकों ने सीएम से कहा था कि एसपी केवल माफिया से बात करते हैं. उनकी नहीं सुनते हैं और न ही उनका फोन उठाते हैं.
SP गणेश साहा के तबादले की असल वजह
एसपी गणेश प्रसाद साहा के खिलाफ लखीमपुर खीरी जिले के बीजेपी के 8 विधायक लामबंद हो गए थे. उन्होंने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मिलकर एसपी को हटाने की मांग की थी. जब प्रमुख सचिव ने नहीं हटाया तो सभी विधायक ने बीजेपी जिलाध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर हटाने की मांग की. विधायकों ने मुख्यमंत्री से शिकायत में कहा था कि एसपी न तो फोन उठाते हैं और न ही बात करते हैं. एसपी गणेश साहा सिर्फ माफिया से बात करते हैं.
इसे भी पढ़ें- AAP नेता की काली करतूत! पूर्व जिलाध्यक्ष ने महिला से कई बार बनाए संबंध, फिर कुछ ऐसा किया कि जाना पड़ गया जेल…
गणेश साहा के कार्यकाल में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने वाले आरोपियों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. विधायक योगेश वर्मा जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे, तब जाकर मुकदमा दर्ज हो पाया था. कुछ दिन पहले लखीमपुर जिले के बीजेपी विधायक के घर पर फायरिंग मामले कार्रवाई न होने से जिले के बीजेपी विधायक नाराज थे. इसी के चलते गणेश साहा का तबादला किया गया. लखीमपुर खीरी के अब नए पुलिस अधीक्षक होंगे संकल्प शर्मा जो 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें