आशुतोष तिवारी, सुल्तानपुर. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के गृह जनपद सुल्तानपुर में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पुलिस ने पूर्व जिलाध्यक्ष महमूद खान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि महमूद खान ने संगठन से जुड़ी एक महिला के साथ न सिर्फ संबंध बनाया, बल्कि महिला का जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था. हिन्दू संगठनों की पहल पर पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- खत्म होने वाला है इंतजार… मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए आज तारीख का होगा ऐलान? जानिए पिछले चुनाव में कौन-किस पर पड़ा था भारी…

बता दें कि महमूद खान की गिनती आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं में होती रही है. उसकी सक्रियता का नतीजा रहा जो पार्टी ने कुछ साल पहले उसे जिलाध्यक्ष के पद से नवाज दिया था. बीते एक जून को महमूद ने इस्तीफा दे दिया था. महमूद की मुश्किल उस समय बढ़ गई, जब जयसिंहपुर क्षेत्र की रहने वाली और पार्टी संगठन से जुड़ी एक महिला ने हिंदू संगठनों के जरिए महमूद पर गंभीर आरोप लगा डाला. महिला की मानें तो महमूद ने पहले तो उसके साथ दोस्ती बढ़ाई और उसके बाद अवैध संबंध बना डाला.

इसे भी पढ़ें- बिना अनुमति चढ़ा दी गई सैकड़ों पेड़ों की बलि, नियमों की उड़ी धज्जियां, आखिर किसकी शह पर की जा रही कटाई?

इतना ही नहीं पीड़ित महिला को जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जाने लगा. महिला ने विरोध किया तो उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई. लंबे समय से मान-मनौव्वल चल रहा था. जब बात न बनी तो पीड़ित महिला ने हिंदू संगठन का सहारा लिया. जिसके बाद हिंदू संगठन के साथ पीड़ित महिला नगर कोतवाली पहुंची और पूरे मामले से पुलिस को अवगत करवाया.

इसे भी पढ़ें- ‘युद्धक्षेत्र बन जाएगा महाकुंभ 2025’, खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने एक बार फिर दी धमकी, VIDEO जारी कही ये बात…

पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष महमूद खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मेडिकल के लिए भेज दिया. वहीं मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचा आम आदमी पार्टी का पूर्व जिलाध्यक्ष मामले को सिरे से खारिज कर रहा है. आरोपी जिलाध्यक्ष की मानें तो अगर मामले की निष्पक्ष जांच होती है तो सारे आरोप निराधार पाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- MahaKumbh 2025 विशेषः देवता की गलती से आस्था का केंद्र बना महाकुंभ, जानिए आखिर जमीन पर कैसे गिरी थीं अमृत की बूंदे

महमूद ने ये भी कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता और समाज में गहरी पैठ के चलते उन्हें राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है. उनकी मानें तो उनके पास भी तमाम ऐसे साक्ष्य हैं, जिससे उसकी इज्जत जा सकती है, लेकिन मैं लड़की जाति का सम्मान करता हूं. लिहाजा ऐसा नहीं करूंगा. शायद उसकी अंतर्रात्मा जागे और वो जो झूठा आरोप लगा रही है, उसे वापस ले ले.