लखनऊ. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की राष्ट्रीय परिषद ने रविवार को मीटिंग की. बैठक में उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद विजय मिश्रा टेनी के पुत्र द्वारा आंदोलनकारी किसानों के ऊपर वाहन चढ़ा कर किसानों की हत्या की सख्त निंदा की है.

बता दें कि गृह राज्य मंत्री के पिता की याद में वहां एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था, जिसमें राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पहुंचना था. किसान जिसमें हिंदू, सिख़, मुस्लिम आदि सभी शामिल थे वो सब उप मुख्यमंत्री के आने का विरोध कर रहे थे. गृह राज्य मंत्री के पुत्र ने उनके ऊपर वाहन दौड़ा दिए, जिसमें 8 किसानों की मौत हो गई है. वहीं कई किसान और दो पत्रकार गंभीर रूप से घायल हैं. सीपीआई ने कहा कि भाजपा और उसकी इस निर्दयता के खिलाफ पूरे देश और उत्तरप्रदेश में आक्रोश है. सरकार दमन पर आमादा है. भाकपा राष्ट्रीय परिषद ने मंत्री के पुत्र और अन्य हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. साथ ही घटना की न्यायिक जांच की मांग की है.

भाकपा ने कहा कि हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन कर रहे है और इस घटना के विरुद्ध देश व उत्तर प्रदेश में प्रतिरोध दर्ज कराएंगे. भाजपा द्वारा इस घटना को सांप्रदायिक रूप देने के किसी भी प्रयास का सीपीआई विरोध करती है.
भाकपा ने मांग की है कि प्रत्येक मृतक परिवार को 25 लाख रुपए और हर घायल परिवार को 5 लाख मुआवजा दिया जाए. साथ ही मृतक परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाए.