लखीमपुर-खीरी. खेत की पैमाइश लटकाए रखने पर एक आईएएस और तीन पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. RSS से जुड़े एक सीनियर लीडर की जमीन नापने में टालमटोल करने का आरोप है. ये प्रकरण 6 वर्षों से लंबित था. उस अवधि में जितने भी अधिकारी तैनात थे सबके विरुद्ध कार्रवाई हुई है.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर मौत का तांडवः अज्ञात वाहन ने 3 बाइक सवार युवकों को रौंदा, 2 की मौके पर चली गई जान, 1 को इस हाल में पहुंचाया अस्पताल…

बता दें कि वर्तमान में चारों अलग-अलग जिलों में तैनात थे. इन चारों अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है. शासन ने आईएएस अधिकारी और अपर आयुक्त लखनऊ मंडल धनश्याम सिंह को निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘खाकी’ पर खून के धब्बेः MBA छात्र को चाकू से छलनी करने वाला निकला पुलिस वाला, फिर हत्यारे ने सुनाई ‘खूनी’ कहानी…

पीसीएस अधिकारियों में बाराबंकी के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, झांसी के नगर मजिस्ट्रेट विधेश सिंह, बुलंदशहर की एसडीएम रेनू को निलंबित किया गया है. इन चारों अधिकारियों ने लखीमपुर खीरी में अपनी तैनाती के दौरान RSS नेता की जमीन पैमाइश के मामलों में टालमटोल की.