फिरोजाबाद. चूड़ी श्रमिकों की मजदूरी में बढ़ोतरी का शासनादेश जिले में लागू ना होने के विरोध में 10 दिन से लाखों श्रमिक भूख हड़ताल पर हैं. सांसद डॉ. चंद्र सेन जादौन श्रमिकों से मीटिंग करने जिलाधिकारी सभागार पहुंचे. यहां ताला लटका मिला. एक घंटा इंतजार करने के बाद सांसद वापस लौट गए. सांसद ने कहा कि डीएम शासनादेश लागू नहीं होने दे रहे है.

सांसद चंद्र सेन जादौन ने कहा कि मैंने 5 बजे की मीटिंग के लिए डीएम को बोला था, लेकिन डीएम ने नहीं फोन नहीं उठाया. श्रमिक भखे-प्यासे धरने पर बैथे हैं. अधिकारी सरकार की उपलब्धियों को पलीता लगा रहे है.

इसे भी पढ़ें – खाकी शर्मसार : मर्यादा की सारी सीमाएं तार-तार, सरेराह महिला के सीने पर चढ़ गया दरोगा

Read more – Farmers Knock Down Barricades In Haryana at Protest Against Sedition Case