ललितपुर. जिले से साइबर ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. जहां ठग सोशल मीडिया पर लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर पहले लड़कों से दोस्ती करते थे. उसके बाद वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो दिखाते हुए स्क्रीन रिकार्डिंग कर लेते थे. फिर युवकों को ब्लैकमेल करते थे. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 37 हजार रुपये , 7 फोन, 13 सिमकार्ड, 5 एटीएम कार्ड और साइबर फ्रॉड का सामान बरामद किया है.
बता दें कि तीनों आरोपी फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपने आपको लड़की बताकर लड़कों से दोस्ती कर उनसे व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करते थे. उसके बाद वीडियो कॉल में बात करने की बात कहते थे. फिर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो दिखाते हुए लड़कों का वीडियो रिकार्ड कर लेते थे.
इतना ही नहीं इसके बाद शातिर ठग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लड़कों को धमकाते थे और उनसे पैसों की वसूली करते थे. पैसे न देने पर धमकाते थे. हालांकि, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें