ललितपुर. हैवानियत का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक विधवा महिला को उसके देवर ने हैवानियत का शिकार बनाया है. वहीं जब वह गर्भवती हुई तो शादी रचा ली. हालांकि, कुछ दिन बाद देवर दूसरी युवती से शादी करने के लिए घर से फरार हो गया. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

इसे भी पढ़ें- जीवनसाथी बनी जी का जंजालः पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने चुनी मौत, जानिए जिंदगी खत्म करने के पीछे की वजह…

बता दें कि पूरा मामला थाना पाली के एक गांव का है. जहां एक महिला के पति की करंट लगने से मौत हो गई थी. जिसके बाद राहत राशि के रूप में महिला को सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए दिए गए. पैसा मिलने के बाद महिला का देवर उसके साथ नजदीकियां बढ़ाने लगा. इसके बाद उसने अपनी भाभी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. फिर महिला के खाते से 5 लाख रुपए निकाल लिए.

इसे भी पढ़ें- अपने दोस्तों के साथ बनवाते थे संबंध… पत्नी ने पति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, हैवानियत की वजह कर देगी हैरान

वहीं देवर के संबंध बनाने से महिला गर्भवती हो गई. महिला ने जब ये बात सभी को बताने कहा तो देवर ने परिवार के लोगों के सामने महिला से शादी रचा ली. शादी के बाद वह अपनी बीवी को प्रताड़ित करने लगा. इस दौरान उसने से कहा कि मैं किसी और शादी करना चाहता हूं, जबरदस्ती मुझे शादी करनी पड़ी. वहीं एक दिन शराब के नशे में उसने दूसरी लड़की से शादी करने की बात कही. महिला ने विरोध किया तो मारपीट की और फिर घर से फरार हो गया.