प्रयागराज. MahaKumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को तांता लगा हुआ है. मेले में देश से ही नहीं, विदेश से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आ रहे हैं. जिसमें एप्पल के को-फाउंडर दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जाब्स भी शामिल हैं. महाकुंभ में वो सनातन को बेहद करीब से जानेंगी.

वहीं, लॉरेन को अपने गुरु निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरि से एक नया नाम और उनका गोत्र भी मिला है. उनका सनातनी नाम कमला है. उन्हें अच्युत गोत्र मिला है. लॉरेन अभी नौ दिनों तक भारत में रहेंगी और इस दौरान वह महाकुंभ में अपने गुरू महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी के कैंप में ही ठहरेंगी.

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : कुंभ नगरी में आस्था का सैलाब, पहले दिन 1.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

स्वामी कैलाशानंद ने कहा कि लॉरेन ध्यान लगाने के लिए भारत आईं हैं. उन्हें अखाड़े की पेशवाई रस्म में शामिल किया जाएगा. दुनिया के सबसे धनी परिवारों में से एक से ताल्लुक रखने वाली लॉरेन महाकुंभ के दौरान संन्यासी की तरह रहेंगी. वो शाही स्नान (14 जनवरी) और मौनी अमावस्या (29 जनवरी) के दौरान शाही स्नान करेंगी.

इसे भी पढ़ें- Steve Jobs की पत्नी लॉरेन पावेल हो गईं ‘कमला’, संतों ने दिया नया नाम, जानें कौन सा मिला गोत्र – Lauren Powell became Kamala

बता दें कि स्टीव जॉब्स नीम करौली बाबा को अपना गुरु मानते थे. स्टीव 1970 के दशक में सात महीने के लिए आध्यात्मिक एकांतवास पर भारत भी आए थे. इस दौरान वो नैनीताल के कैंची धाम भी गए थे. गौरतलब है कि महाकुंभ के पहले स्नान पर 1.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है.

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : मकर संक्रांति पर होने वाले अमृत स्नान को लेकर समय सारिणी जारी, जानिए अखाड़ों के स्नान का समय