बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के अमृतपुर पुरैना गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। किसान की चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर तेंदुए को जंगल की ओर भगा दिया, जिससे उसकी जान बच सकी।

सिर पर गंभीर घाव आया

घायल किसान हरिश्चंद्र (46) को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमले में उसके सिर पर गंभीर घाव आया है।

READ MORE: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए Shilpa Shetty और Rajpal Yadav …

ग्रामीणों का दहशत माहौल

बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में बाघ और तेंदुए के हमलों की घटनाएं इस क्षेत्र में लगातार बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।