शाहजहांपुर. जनपद शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम कुकहा महमूदपुर में तेंदुए का शव मिला. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंची.

कुकहा महमूदपुर गांव में गर्रा नदी के किनारे खेत में सोमवार की दोपहर तेंदुए का शव मिला. तेंदुए के खेतों में लगे ब्लेड वाले तार से घायल होने के बाद मौत की आशंका जताई जा रही है. गांव के लोगों ने तेंदुए का शव मिलने की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लिया. वन विभाग का कहना है कि तेंदुए की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – आखिर पकड़ा गया आतंक का सबब बना आदमखोर तेंदुआ, दहशत से घरों में कैद थे लोग

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तेंदुआ कैसे आया यह बड़ा सवाल है. तीन महीने से क्षेत्र में बाघिन देखी जा रही थी. कई बार ग्रामीणों ने उसे घूमते हुए और नदी के किनारे पानी पीने के लिए आते हुए देखा था. लेकिन तेंदुआ इससे पहले कभी नहीं देखा. तेंदुए की मौत खेतों में लगे कटीले तारों में फंसने की वजह से होने की आशंका जताई जा रही है.

Read more – Corona Update: 2,22,834 Infections Confirmed & 4,454 succumbed; death toll crosses 3-lakh mark