मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। जिससे शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान एक ही परिवार के 8 लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में दो बच्चियों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
दो बच्चियों की मौत, 6 लोग झुलसे
यह पूरा मामला जिले के मझिगवा मतवार ग्राम पंचायत का है। जहां, वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई और एक ही परिवार के 8 लोग इसके चपेट में आ गए। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। 8 से में से 2 बच्चियां बुरी तरह झुलस गई और तड़प-तड़पकर उनकी मौत हो गई।
READ MORE : हादसा या साजिश ? अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, मामा-भांजे की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
घंटों कॉल करते रहे लोग, नहीं आई एंबुलेंस
परिजनों का आरोप है कि हमने कई बार एंबुलेंस को फोन लगाया लेकिन वो मौके पर नहीं पहुंची। जिसके चलते मजबूरन हमे घायलों को कार बुक कर अस्पताल ले जाना पड़ा। इस घटना ने एक बार फिर सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें