इटावा. सफारी पार्क से अनोखा मामला सामने आया है. जहां पिछले साल जन्मे 3 शावक को शेरनी दूध नहीं पिला रही थी. जिसके बाद सफारी पार्क के कर्मचारियों ने शावकों को पालने का जिम्मा उठाया. जिसके बाद सफारी पार्क के अधिकारियों ने जो काम किया ऐसा इतिहास में शायद पहली बार ही हुआ होगा.

बता दें कि सफारी पार्क में सबसे बड़ा बब्बर शेरों का प्रजनन केंद्र है. सफारी में ऐसे 3 शावक हैं, जिनको कमजोर मानकर शेरनियां दूध नहीं पिला रही थी. जिसके बाद अधिकारियों ने एक्सपर्ट्स से सलाह ली. जिसके बाद अब तीन शावकों को पालन-पोषण कीपर्स कर रहे हैं. कीपर्स नन्हें शावकों को एक्सपर्ट की सलाह से विदेश मिल्क पैटलेक पाउडर पिला रहे हैं. साथ ही उनकी डाइट में अंडे, मीट का सूप भी शामिल किया गया है. इससे शावक तंदरुस्त हो गए हैं.

इतना ही नहीं कर्मचारी इन शावकों की एक्टिविटीज पर सीसीटीवी से निगरानी बनाए हुए हैं. तीनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं. शावकों का एक वीडियो भी रिलीज किया गया है, जिसमें वे घूमते नजर आ रहे हैं. दरअसल कीपर्स जिन शावकों की देखभाल कर रहे हैं, उनमें से दो शावक 3 महीने के हैं. वहीं एक शावक की1 साल का है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक