मथुरा. एक युवक के नंबर पर मिस्ड कॉल आती है. इसके बाद युवक फोन लगाया. उधर से कोई लड़की की आवाज आती है. फिर दोनों बातें करने लगते हैं. एक-दूसरे को अपने बारे में बताने लगते हैं. आवाज को सुनकर दोनों बहुत ज्यादा आकर्षित हो जाते हैं. दोनों के बीच दोस्ती हो जाती हैं. रोजाना युवक-युवती के बीच फोन में मीठी-मीठी बातें होने लगती हैं. दोस्ती कब मोहब्बत में बदल जाती है दोनों को पता ही नहीं चलता. प्यार की परवान ऐसी चढ़ी कि एक दिन युवती अपने घर छोड़ कर युवक के पास आ जाती है. दोनों शादी के बंधन में बंधने के लिए अड़ जाते हैं.
यह मिस्ड कॉल वाली प्रेम कहानी उत्तर प्रदेश की है. युवक-युवती के बीच मोबइल से हल्की-फुल्की बातों के सिलसिले के साथ मोहब्बत ऐसी परवान चढ़ी कि लड़की ने लड़के से मिलने के लिए अपना घर छोड़ दिया. वह अलीगढ़ से भागकर मथुरा पहुंच गई. अलग-अलग जाति के इस जोड़े ने शादी करने की ठानी और शायद कर भी लेता अगर लड़की के घरवाले उसे ढूंढते-ढूंढते समय से मथुरा न पहुंच गए होते. बहरहाल, लड़की के घरवालों ने दोनों को मथुरा में खोज निकाला और समझा-बुझाकर लड़की को अपने साथ अलीगढ़ वापस ले जाने की कोशिश की. लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें – प्रेमी-प्रेमिका पकड़े गए आपत्तिजनक स्थिति में, हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद थाने में हुई शादी
जब घरवाले हार गए तो दोनों को लेकर खैर कोतवाली पहुंचे. वहां कल से ही लड़का-लड़की दोनों को समझाने की कोशिश हो रही है. सूत्रों का कहना है कि देर रात लड़का तो दबाव में आकर शादी न करने के लिए मान गया है, लेकिन लड़की किसी भी तरह तैयार नहीं हो रही है. यहां तक कि उसने अपने घरवालों को खुदकुशी की धमकी भी दे दी. पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच अभी भी सुलह-सफाई की कोशिश चल रही है.
Read more – India Records 67,208 New Infections; Count Rises Second Day in a row
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक