लखनऊ. प्रदेश में लगातार तबादलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में 3 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. तबादला सूची में 3 ACP का नाम शामिल है. जिनको इधर से उधर किया गया है. जिसका आदेश पुलिस कमिश्नर अमरेंन्द्र कुमार सेंगर जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- अरे गुरू! यहां तो पकड़म-पकड़ाई चल रही… आगे-आगे भागते रहे नेता जी और पीछे-पीछे दौड़ती रही पुलिस, फिर जो हुआ देखें VIDEO

तबादला आदेश के मुताबिक, विकास कुमार जयसवाल को ACP हज़रतगंज की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं विनय कुमार द्विवेदी को ACP गोमतीनगर बनाया गया है. इसके अलावा सौम्य पाण्डेय को ACP कृष्णानगर की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें- UP वालों स्वेटर और कंबल निकाल लो! शीतलहर के साथ कोहरा बरपाएगा कहर, इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, हल्के में लिया तो…