विक्रम मिश्र, लखनऊ. यूपी रेप की राजधानी बनता नजर आ रहा है. प्रदेश में रेप के मामले में कमी आने की बजाय इजाफा होता नजर आ रहा है. हर रोज लड़कियों और महिलाओं के साथ रेप के मामले सामने आ रहे हैं, जो भाजपा सरकार के दावों की पोल खोल रहा है. दावे भी अब रहम की दुहाई मांग रहे हैं, लेकिन सरकार और उसका सिस्टम झूठ का पुलिंदा गढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. जिसका खामियाजा प्रदेश के बेटियां अपनी इज्जत गवांकर चुका रही हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आय़ा है. 4 दरिंदों ने एक किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. मामले से जुड़े 2 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें- साहब! मैं वही कर रहा जो मजनू ने लैला के लिए… प्रेमिका के लिए हाईटेंशन पोल पर चढ़ा युवक, घंटों करता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा, फिर…

बता दें कि किशोरी घर से काम के लिए निकली थी. इसी दौरान 4 शोहदों ने उसे दबोच लिया और वाहन में घसीटकर बैठा लिया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से भाग निकले. वहीं जब घर वालों को किशोरी घर पर नहीं मिली तो उसकी खोजबीन की. कड़ी मशक्कत के बाद वह जंगल में बेसुध मिली. इस दौरान किशोरी ने मामले की जानकारी परिजनों को दी.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘मुर्दा’ सरकार, ‘सड़ा’ सिस्टम! बहन-बेटियों की सुरक्षा के झूठे दावे, किशोरी से छेड़छाड़ कर वहशी ने सीने में घोपा चाकू, सुशासन सरकार का ये कैसा शासन?

उसके बाद पीड़िता के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा. पुलिस ने मामले से जुड़े 2 आरोपी शिवा सिंह और राज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.