लखनऊ. सुशासन सरकार में एक के बाद एक कई कांड हो रहे हैं. वो छोटे-मोटे नहीं बड़े-बड़े. ऐसा ही एक कांड सिस्टम की लापरवाही की वजह से हुआ है. जहां एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट हुआ है. धमाके में 2 बच्चे समेत 7 लोग घायल हुए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या अब तक सुशासन सरकार का सिस्टम सो रहा था. आखिर गैस गोदाम चलने की भनक किसी को नहीं लगी या फिर सेटिंग के तले अवैध कारोबार को दौड़ाया जा रहा था. हालांकि, सवाल तो कई हैं पर उसका जवाब केवल और केवल एक ही है और वो है योगी सरकार का ‘कुशासन’.

इसे भी पढ़ें- शिवधनी हत्याकांड: ‘निकम्मी’ है UP पुलिस, विवाद के दिन कार्रवाई की होती तो नहीं जाती अधेड़ की जान! अब 3 को निलंबित कर SSP कर रहे लीपापोती

बता दें कि पूरी घटना राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र की है. जहां पर शुक्रवार की शाम अवैध तरीके से चल रहे गैस गोदाम में जोरदार धमाका हुआ. हादसा इतना भयानक था कि 2 बच्चे समेत 7 लोग घायल हो गए. उसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ कब थमेगा बवालः धार्मिक सद्भभाव बिगाड़ने चाहते हैं उदय प्रताप कॉलेज के छात्र, जुमे की नमाज को लेकर किया हंगामा, ये पढ़ने आते हैं या नेतागिरी करने!

वहीं धमाके की गूंज सुमते ही लोग अपने-अपने घरों से डर के मारे बाहर निकल गए. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई.