लखनऊ. 7 वर्षीय फहद अपने दोस्तों के साथ अपने घर से क्रिकेट खेलने के लिए निकला. फहद और उसके घरवालों को जरा भी अंदाजा नहीं था कि अब वह जिंदा नहीं लौटेगा. कुछ देर बाद घरवालों को उसके मौत की जानकारी मिली. मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें- जेल जाएंगे अनिरुद्धाचार्य? कथावाचक पर भड़कीं महिला आयोग की अध्यक्ष, माफी और कार्रवाई को लेकर बबीता चौहान ने कही ये बात…
बता दें कि घटना कैसरबाग थाना क्षेत्र के फूलबाग शंकरपुरी कॉलोनी की है. जहां फहद अपने कुछ दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. इस दौरान बॉल ट्रांसफार्मर के पास चली गई. जिसे लाने के लिए फहद ट्रांसफार्मर के पास गया और बॉल उठाते वक्त वह ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया. जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और वहीं झुलसकर गिर गया. करंट की चपेट में आते ही फहद के दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें- मौत की ‘मीटिंग’: बाइक से लौट रहे थे जीजा-साले, तभी दोनों के साथ हुआ कुछ ऐसा कि घर पहुंची लाश
वहीं बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और फहद के परिजन मौके पर पहुंचे. फहद को तत्काल इलाज के लिए ले गए. जहां डॉक्टरों ने फहद को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने कहा कि ट्रांसफार्मर की जाली खुली थी. इसी वजह से हादसा हुआ. जबकि, कई दफा लाइनमैन से इसकी शिकायत की गई थी. उसके बाद भी लापरवाही बरती गई, जिससे बच्चे की जान चली गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक