लखनऊ. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल चल रहा है. ऐसे में गलत जानकारी फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ यूपी पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया है. साथ ही 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भ्रामक पोस्ट करने से लोगों को बचने की सलाह दी है. ऐसा करते हुए पाए जाने पर कठोर से कठोर एक्शन लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- प्यार के नाम पर घोखा: नाबालिग को झांसा देकर 2 युवकों ने प्रेमजाल में फंसाया, फिर दोनों ने जो किया…
बता दें कि सीएम योगी ने डीजीपी प्रशांत कुमार को सख्त निर्देश दिए हैं कि भारतीय सेना के खिलाफ किसी विवादित पोस्ट और झूठ फैलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. जिसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जो फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब पर राष्ट्रविरोधी, भ्रामक और अफवाह फैलाने वाले हैंडल्स की निगरानी कर रही है. इसी क्रम में स्पेशल टीम ने 40 अकाउंट को राष्ट्रविरोधी पोस्ट करते पाया है, जिनको ब्लॉक किया गया. इतना ही नहीं पोस्ट करने वाले 25 आरोपियों को दबोचा गया है.
इसे भी पढ़ें- मेरठ जैसा एक और हत्याकांडः आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने पति के किए 6 टुकड़े, हत्या की वारदात जानकर दहल उठेगा कलेजा
डीजीपी ने अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति तथ्यों को सत्यापित किए बगैर सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी सामग्री पोस्ट न करे, जिससे अफवाह फैले और भारतीय सेना की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। किसी भी सूचना, घटना, फोटो अथवा वीडियो का सत्यापन प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक एक्स अकाउंट @UPPViralCheck से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, झूठी और राष्ट्रविरोधी सामग्री, फोटो, वीडियो पोस्ट करना एवं उन्हें शेयर करना दंडनीय अपराध है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें