लखनऊ. अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में उत्तर प्रदेश प्रीमियर टी20 लीग का भव्य समापन हुआ. इस मौके पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे. सीएम योगी के स्टेडियम पहुंचते ही पूरा स्टेडियम योगी-योगी के नारों से गूंज उठा. सीएम योगी ने फाइनल मैच में टॉस उछालकर शुभारंभ किया. सीएम योगी काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए खिलाड़ियों से मिले. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी टी-20 लीग युवाओं के लिए बेहतर है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा सरकार ने सब बर्बाद कर दिया… शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर अखिलेश यादव ने बोला हमला

सीएम योगी ने कहा, सीएम योगी ने बीसीसीआई से अनुरोध करते हुए कहा, 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तरप्रदेश को कम से कम दो टीमें दी जाएं, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को अधिक अवसर मिलें. सीएम योगी ने खिलाड़ियों और दर्शकों के उत्साह की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे. इस दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला यूपी टी 20 लीग के चेयमैन डॉ. डीएम चौहान के साथ कई लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- दोस्त बने जानी दुश्मनः 3 दोस्तों ने मिलकर अपने यार को दी खौफनाक मौत, जानिए खूनीखेल की खौफनाक दास्तां

आगे सीएम योगी ने कहा, हर गांव में खेल मैदान, हर विकासखंड में मिनी स्टेडियम और हर जनपद में स्टेडियम बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. पुराने खिलाड़ियों को कोच के रूप में नियुक्त कर उभरते खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने की योजना भी लागू की जा रही है. इस प्रदेश में उभरते खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा.